दोस्तों चूँकि सर्दियों और शादियों का सीजन शुरू हो चूका है। और सर्दियों में new married couple अक्सर अपने हनीमून डेस्टिनेशन को लेकर काफी कन्फ्यूज्ड रहते है। क्यूंकि इस समय ठंड के साथ-साथ बर्फबारी भी होती है और पहाड़ी इलाके अक्सर बर्फ से ढक जाते है। ऐसे में हमने यहाँ कुछ जगहों के बारे में बताया है जो आपके हनीमून को यादगार और रोमांचक बना देंगे... 

मनाली का वेदर, बर्फीली चोटियाँ, शानदार मौसम, आकर्षक झरने और नदियां इसे इंडिया का बेस्ट विंटर हनीमून स्पॉट बनाते हैं। हनीमून के लिए मनाली जाने वाले कपल्स मनाली के पर्यटन स्थलों की सैर करने के अलावा यहां कई तरह के एडवेंचर एक्टिविटी जैसे ट्रेकिंग, स्कीइंग, पैराग्लाइडिंग और राफ्टिंग का मजा भी ले सकते हैं।

मनाली हिमाचल प्रदेश

डलहौजी दिसंबर में भारत में सबसे पसंदीदा हनीमून स्थानों में से एक है। इस दौरान ऊंचे देवदार के पेड़ बर्फ से ढके हुए होते हैं और चाय के बागानों की ताजी सुगंध डलहौजी में सबसे अच्छे हनीमून का अनुभव कराती है। सेंट जॉन्स चर्च, स्टार विलेज फन एंड फूड कैफे, कलातोप खज्जियार सैंक्चुअरी, सेंट फ्रांसिस चर्च आदि यहां के प्रमुख आकर्षण हैं।

डलहौजी हिमाचल प्रदेश 

उत्तराखंड राज्य कुमाऊं पहाड़ियों के बीच स्थित नैनीताल सर्दियों में हनीमून मनाने के लिए इंडिया के बेस्ट प्लेसेस में से एक है। नैनीताल का रोमांटिक मौसम, मनमोहक वादियाँ, हिमालय से घिरी आकर्षक झीलें इसे हनीमून के लिए परफेक्ट जगह मनाते हैं।

नैनीताल उत्तराखंड 

चूँकि जैसलमेर एक गर्म प्रदेश है, इसलिए आप यहां सर्दियों में घूमने का पूरा मजा ले सकते हैं। ये जगह कला और संस्कृति से घिरी हुई है। जैसलमेर का किला, पटवों की हवेली, गड़ीसर झील, सलाम सिंह की हवेली यहां के प्रमुख आकर्षण हैं।

जैसलमेर राजस्थान

“उदयपुर” इंडिया की बेस्ट विंटर्स हनीमून डेस्टिनेशन में से एक है। जब भी आप अपने लाइफ पार्टनर के साथ उदयपुर आयेंगें तो आपको यहाँ की संस्कृति, राजशाही कल्चर, और मन मोहने वाले नजारें देखने को मिलेगे जो यक़ीनन आपकी हनीमून ट्रिप को लाइफ टाइम के लिए मेमोरिबल बना देगें।

उदयपुर राजस्थान

स्वर्ग जैसी बर्फीली जगह पर घूमने के लिए कश्मीर से अच्छी और कोई जगह नहीं।  यहां आप ढेरों एडवेंचर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज करने के साथ यहां की मशहूर एक्टिविटी स्कीइंग का मजा भी ले सकते है। अलची मठ, स्पितुक मठ, हजरतबल तीर्थ, रघुनाथ मंदिर यहां के प्रमुख आकर्षण हैं। 

जम्मू एंड कश्मीर

दार्जलिंग में हिमालय की आकर्षक चोटियों से लेकर चाय के बागानों तक, बौद्ध मठों और पर्यटक स्थल से लेकर एडवेंचर एक्टिविटीज तथा कपल्स के करने के लिए बह सभी एक्टिविटीज अवेलेवल है जो आपकी हनीमून ट्रिप को लाइफ टाइम के लिए मेमोरिबल बना देगीं। 

दार्जलिंग

हरे भरे जंगलों से घिरा केरल का वायनाड दिसंबर में भारत में घूमने के लिए सबसे अच्छे हनीमून स्थानों में से एक है। वायनाड अपनी रोमांचक गतिविधियों जैसे ट्रैक पे जाना, हाइकिंग करना, नदी में रोमांटिक बोटिंग करना आदि के लिए भी जाना जाता है।

वायनाड केरल 

बेस्ट विंटर्स हनीमून डेस्टिनेशन इन इंडिया में आगरा एक ऐसा प्लेस हैं जहाँ इंडियन कपल्स के साथ साथ फॉरेन कपल्स भी अपना हनीमून मनाने के लिए आते है। हनीमून ट्रिप में आगरे का ताज महल के साथ साथ आगरा फोर्ट, फतेहपुर सिकरी, मेंहताब बाग़, एतमादुद्दौला का मकबरा आदि को visit कर सकते है।

ताज महल आगरा

यह आईलेंड समुद्री जीवन और वॉटर स्पोर्ट्स में इंटरेस्ट रखने वाले कपल्स के लिए इंडिया की परफेक्ट विंटर हनीमून डेस्टिनेशन है। आप यहां अपने पार्टनर के साथ एक आईलैंड से दूसरे आईलैंड में घूम सकते हैं और इसके अलावा स्कूबा डाइविंग, बोट राइड, या स्नॉर्कलिंग (Snorkelling) पानी में तैराकी, भी कर सकते हैं।

अंडमान और निकोबार आईलेंड