सर्दियों की ट्रिप का मजा लेने के लिए इन जगहों का करें Trip  Plan

हॉलिडे ट्रिप का भरपूर आनंद लेने का सही समय सर्दियाँ है। आपकी ट्रिप को यादगार बनाने के लिए हमने कुछ जगह के नाम बताये है...

डलहौजी दिसंबर में भारत में सबसे पसंदीदा हनीमून स्थानों में से एक है। इस दौरान ऊंचे देवदार के पेड़ बर्फ से ढके हुए होते हैं और चाय के बागानों की ताजी सुगंध डलहौजी में सबसे अच्छे हनीमून का अनुभव कराती है। सेंट जॉन्स चर्च, स्टार विलेज फन एंड फूड कैफे, कलातोप खज्जियार सैंक्चुअरी, सेंट फ्रांसिस चर्च आदि यहां के प्रमुख आकर्षण हैं।

डलहौजी हिमाचल प्रदेश

कश्मीर को भारत का स्वर्ग कहा जाता है। गुलमर्ग भारत के जम्‍मू और कश्‍मीर का एक बहुत ही सुंदर हिल स्‍टेशन है। भारत के जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग का स्नोफॉल देखने के लिए सबसे अच्छी जगह है।

गुलमर्ग, जम्मू-कश्मीर

शिमला जिसे पहाडों की रानी कहा जाता है।  शिमला भारत का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। क्यूंकि इसका सौन्दर्य वाकई लाजवाब है। इसके अलावा ‘शिमला हिल स्टेशन” खास तौर नायाब काटेज के लिए प्रसिद्ध है।

शिमला

हिमालय की गोद में बसा मनाली, कुल्‍लु जिले का एक हिस्‍सा है। सर्दियों में यहाँ की वादियां आपको एक सुखद अनुभव देगी।

मनाली

सफेदी की चादर आढे़, संस्कृति के रंग में घुला गुजरात का खज़ाना है कच्छ का रण। उत्तरी पश्चिमी गुजरात में कच्छ और गिर देखने लायक जगह हैं।

कच्छ का रण

बिनसर नैनीताल, मसूरी से कहीं अधिक खूबसूरत एक फेमस हिल स्टेशन है। यहां से हिमालय, केदारनाथ और नंदा देवी की चोटियां नजर आती है।

बिनसर उत्तराखंड